Tokyo Olympics: Japan PM Yoshihide Suga Declares Emergency due to Covid-19 | वनइंडिया हिंदी

2021-07-08 86

The Olympic Games are going to start on July 23 in Tokyo, the capital of Japan. But the increasing cases of the Covid-19 in Tokyo have caused another setback for the Japanese government and the organizers of the Olympic Games. In light of rising Covid-19 cases, a meeting with experts was called in which government officials proposed to impose a state of emergency in Japan from next Monday till August 22.


जापान में कोरोना का कहर एक बार फिर देखने को मिला है, कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जापान के प्रधान मंत्री Yoshihide Suga ने टोक्यो के लिए आपातकाल की स्थिति की घोषणा कर दी है, जिससे कोरोनोवायरस की लहर से निपटा जा सके और यह इमरजेंसी तब भी जारी रहेगी जब जापान ओलंपिक की मेजबानी करेगा, सुगा ने गुरुवार को कहा कि आपातकाल की स्थिति सोमवार से लागू होगी और 22 अगस्त तक चलेगी। अब सबसे बड़ा सवाल यही है ऐसे हालातों में जापान Tokyo Olympics खेलों का आयोजन कैसे होगा, और इस तरीके के इमरजेंसी हालातों को देखते हुए क्या इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा पर खतरा नहीं है।


#TokyoOlympics #Covid-19emergency #YoshihideSuga